Advertisement
गंगा ब्रिज निर्माण का निरीक्षण
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने शुक्रवार को रेल-सह-सड़क पुल मुंगेर के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक पुस ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया. उन्होंने पुल के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित निर्माण विभाग के अधिकारियों को ट्रैक बिछाने का कार्य जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश […]
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने शुक्रवार को रेल-सह-सड़क पुल मुंगेर के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक पुस ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया. उन्होंने पुल के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित निर्माण विभाग के अधिकारियों को ट्रैक बिछाने का कार्य जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
पुल के गार्डर इरेक्शन का कार्य पूरा हो गया है, जो इस परियोजना का एक महत्वपूर्ण चरण था. दोनों तरफ एप्रोच का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसको शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. एप्रोच कार्य पूरा करने में जो दिक्कतें आ रही हैं, वह है एप्रोच रोड के बीच में आने वाला एक लाल माई स्थान का पेड़ है. पुनर्वास की प्रक्रिया भी अधूरी है तथा एक मंदिर को भी शिफ्ट करना बाकी है. इन्हीं अवरोधों के कारण एप्रोच की कार्य प्रगति थोड़ी धीमी है.
दो स्पैनों पर ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा लिया गया है तथा शेष 29 स्पैन पर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य जारी है. इसे जून 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा 17 स्पैन में रोड स्लैब का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा बाकी में कार्य तीव्र गति से जारी है. इसके बाद महाप्रबंधक ने जमालपुर में गोल्फ प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्माण प्रशासनिक अधिकारी दक्षिणी एलएम झा, मुख्य गंगा ब्रिज निर्माण इंजीनियर एनके वेहरा, उप मुख्य गंगा ब्रिज इंजीनियर आशुतोष कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement