श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मशहूर डल झील और अन्य जलाशयों का पानी आंशिक रूप से जम गया है, इसका न्यूतनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.
शहर के मध्य में स्थित डल झील आज सुबह में आंशिक रूप से जम गई, जबकि पारा यहां करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरने से शीतलहर का प्रकोप है. यह अब तक मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान है.
डल झील से रोजी-रोटी कमाने वाले मल्लाहों को कई स्थानों पर बर्फ को हटाते हुये देखा गया ताकि उनके शिकारे झील के किनारे तक जा सकें.ठंड के कारण स्थानीय लोगों को जहां कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पर्यटकों में खुशी का माहौल है.
जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां आए एक गुजराती दंपत्ति ने बताया कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें जमी हुई डल झील को देखने का मौका मिला.
मुंबई में रहने वाले एक गुजराती व्यापारी मधु भाई ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि झील उस वक्त जमा है जब हम लोग यहां आए हैं. यह अनुभव अवर्णनीय है. शीत लहर के कारण शहर में कई अन्य जलाशयों और नल में पीने का पानी जम गया है. सुबह घने कोहरे छाये रहने के कारण सड़क यातायात में दिक्कत आ रही है.
मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र के लेह का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और करगिल शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 14.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.