11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको में आज शिफ्ट होगा मंडल कारा

जहानाबाद : 30 करोड़ 13 लाख की लागत से काको में बना मंडल कारा अपने काल के तमाम उतार-चढ़ाव को ङोलते हुए आखिरकार उद्घाटन के कगार पर पहुंच ही गया. शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस मंडल कारा का उद्घाटन करेंगे. तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस मंडल कारा में कुल 40 वार्ड हैं, […]

जहानाबाद : 30 करोड़ 13 लाख की लागत से काको में बना मंडल कारा अपने काल के तमाम उतार-चढ़ाव को ङोलते हुए आखिरकार उद्घाटन के कगार पर पहुंच ही गया. शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस मंडल कारा का उद्घाटन करेंगे. तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस मंडल कारा में कुल 40 वार्ड हैं, जिसमें चार वार्ड महिलाओं के लिए व 36 पुरुषों के लिए है.
सभी वार्डो में कै दियों के विश्रम के लिए बेड की व्यवस्था की गयी है. एक वार्ड में कुल 30 बेड लगाये गये हैं. जेल में कैदियों को मिलनेवाली सुविधाओं के रूप में व्यायाम के लिए जिमखाना, म्यूजिक कक्ष, पुस्तकालय, महिलाओं के लिए साक्षरता, सिलाई-कढ़ाई के साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए महिला वार्ड में एक क्रेच, जिसमें खिलौने तथा अन्य सामग्री की उपलब्धता है. कैदियों पर गहन निगरानी रखी जाय. इसके लिए नाइट विजन, सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. इसके लिए योजना भी स्वीकृत है. जल्द ही सीसीटीवी कैमरा अंदर से बाहर तक लगा दिये जायेंगे. जेल के अंदर पौधारोपण भी किया गया है.
साथ ही फूलों की बगिया भी लगायी गयी है. उद्घाटन के दौरान सीएम जेल में पौधारोपण भी करेंगे. जेल की सुरक्षा की बात की जाये तो इसके मद्देनजर जेल पुलिस के 30 जवान तैनात हैं. वहीं, सुरक्षा और बेहतर हो इसके लिए बीएमपी के जवानों की मांग की गयी है. जेल में बने अस्पताल में दो चिकित्सक व दो कंपाउंडर नियुक्त हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए मनोरंजन सहित अन्य व्यवस्थाएं अलग-अलग हैं. खाने-पीने के लिए भी बेहतर व्यवस्था जेल के भीतर की गयी है. एक प्राइवेट कैंटीन भी जेल के अंदर खोला गया है, जिसमें कैदियों के लिए बिस्कुट, दालमोट, चॉकलेट समेत अन्य खाने-पीने के साथ ही रोजर्मे की जिंदगी में उपयोग होनेवाली सामग्री भी उपलब्ध रहेगी. अभी फिलहाल मंडल कारा में पांच सौ बंदी हैं, जिनमें से 30 महिलाएं हैं. हालांकि अगर पुराने मंडल कारा की बात की जाय तो इतने बंदियों में भी वहां बड़ी विषम स्थिति है. बंदियों के सोने की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, काको मंडल कारा में इतने बंदियों के शिफ्ट होने के बाद भी वहां कई बेड खाली रह जायेंगे. जेल अधीक्षक ललित कुमार सिन्हा की मानें तो विभाग का यह पूरा प्रयास है कि बंदियों को समुचित व्यवस्था प्रदान की जाय. अधीक्षक ने बताया कि बंदियों की सुविधाओं के साथ-साथ जेल के अंदर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. चारों कोने पर वाच टावर बनाये गये हैं. वहीं, शिफ्ट में आरक्षियों की भी पूरी तैनाती की गयी है.
ताकि 24 घंटे जेल के अंदर और बाहर कड़ी निगरानी रखी जा सके. उद्घाटन के बाद रविवार को काको नवनिर्मित मंडल कारा में बंदियों को शिफ्ट किया जायेगा. उक्त मंडल कारा में मुलाकातियों की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है. बहरहाल देखा जाये तो जहानाबाद के काको में बना मंडल कारा में यह कोशिश की गयी है कि मानकता के पैमाने पर यह कारा पूरी तरह खरा उतरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें