Advertisement
नौतन में पेंशन घोटाला
नौतन : प्रखंड के गहिरी पंचायत में मृत लोगों के नाम पर वृद्धा पेंशन के लाखों रुपये के बंदरबांट का मामला सामने आया है. यह खेल वर्ष 2010 से चल रहा है. करीब 14 मृत लोगों के नाम पर लाखों रुपये की निकासी हुई है. इतना ही नहीं, इन लाभुकों के नाम पर कबीर अंत्येष्टि […]
नौतन : प्रखंड के गहिरी पंचायत में मृत लोगों के नाम पर वृद्धा पेंशन के लाखों रुपये के बंदरबांट का मामला सामने आया है. यह खेल वर्ष 2010 से चल रहा है. करीब 14 मृत लोगों के नाम पर लाखों रुपये की निकासी हुई है. इतना ही नहीं, इन लाभुकों के नाम पर कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि का भी भुगतान किया गया है.
इस मामले का खुलासा इसी पंचायत के पूर्व मुखिया अनुपलाल यादव ने किया है.इधर, पंचायत के ग्राम सेवक अशोक पांडेय के अनुसार मृत लोगों के नाम पर जून माह तक की पेंशन भुगतान किया गया है, जो लिपिकीय भूल है. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली पेंशन को रोक दिया गया है.
बताया जाता है कि जिन लोगों के नाम पर पेंशन राशि का भुगतान हुआ, इनकी मौत वर्ष 2010 व 2011 में ही हो गयी थी. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतने वर्षो तक कैसे मृत लाभुकों के बीच पेंशन का भुगतान होता रहा. पूर्व मुखिया अनुपलाल यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ही परदेशी मांझी को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया था. उनकी मौत 13 दिसंबर 2010 को ही हो गयी थी. इसके बावजूद परदेशी मांझी के नाम पर वृद्धा पेंशन का उठाव होता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement