22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे फंसे संजय दत्‍त, जेल से छुट्टी की होगी जांच

पुणे के यरवादा जेल से फरलो ( विशेष परिस्‍‍थिति में ली गयी छुट्टी) पर जेल से निकले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त को 14 दिनों की छुट्टी मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्‍ट्र सरकार संजय दत्‍त को जेल से मिली छुट्टी की जांच कर रही है. संजय दत्‍त 14 दिनों की टेंपोरेरी लीव लेकर […]

पुणे के यरवादा जेल से फरलो ( विशेष परिस्‍‍थिति में ली गयी छुट्टी) पर जेल से निकले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त को 14 दिनों की छुट्टी मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्‍ट्र सरकार संजय दत्‍त को जेल से मिली छुट्टी की जांच कर रही है. संजय दत्‍त 14 दिनों की टेंपोरेरी लीव लेकर क्रिसमस ईव पर घर लौटे हैं.
महाराष्‍ट्र के गृह राज्‍य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि अभिनेता संजय दत्‍त को किस प्रावधान के तहत फरलो पर बार-बारछुट्टीमिल जाती है. वहीं अन्‍य अपराधियों को जिन्‍होंने इस छुट्टी का आवेदन पहले से दे रखा है उन्‍हें छुट्टी क्‍यों नहीं मिलती है. शिंदे ने मामले की जांच करने की बात कही है. उन्‍होंने पुणे के पुलिस उपमहानिरिक्षक को मामले की छानबीन करने का आदेश दिया है.शिंदे ने कहा कि सारे अपराधियों के साथ समान कानून के तहत व्‍यावहार करना चाहिए. उन्होंने आशंका जतायी कि जरूर इस मामले में कुछ पुलिस अधिकारी शामिल हैं जो कानून की अवहेलना कर रहे है. उन्‍होंने इसकी जांच करनेकर निर्देश दिया है.
बता दें कि संजय दत्‍त को पिछले साल अक्‍तूबर के महीने में मेडिकल के लिए 28 दिनों की छुट्ठी दी गयी थी. वहीं उसी साल दिसंबर के महीने में संजय दत्‍त को उनकी पत्‍नी मान्‍यता के बीमार पड़ने के कारण फरलो के तहत 28 दिनों की दुबारा छुट्टी दी गयी. उसी दौरान मान्‍यता को एक पार्टी में देखे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया था. इस साल जनवरी के महीने में भी संजय को पैरोल पर छोड़ा गया था.
गौरतलब है कि संजय दत्‍त को पिछले हफ्ते बुधवार को फरलो के तहत जेल से 14 दिनों की जमानत दी गयी थी. उन्‍हें वर्ष 1993 में मंबई में हुए सीरियल बम धमाके के लिए हथियार रखने के आरोप कोर्ट ने 5 साल की कैद की सजा सुनाई है. सजा मिलने के बाद से उन्‍हें तीन बार फरलो पर जेल से छोड़ा जा चुका है.संजय ने जेल से निकलने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीके’ देखी. फिल्‍म में संजय ने एक बैंड बाजे वाले की भूमिका निभाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें