14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या

कोलकाता : जगदल थाना के केलाबागान इलाके में गुरुवार देर रात घर से बाहर बुला कर अपराधियों ने एक फुचका व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम रवि साव (27) बताया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर […]

कोलकाता : जगदल थाना के केलाबागान इलाके में गुरुवार देर रात घर से बाहर बुला कर अपराधियों ने एक फुचका व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम रवि साव (27) बताया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पथावरोध और जगदल थाने का घेराव किया.
पुलिस ने बताया कि रवि साव पर अपराधियों ने पांच गोलियां चलायीं. इसके बाद वे फरार हो गये. तीन गोली उनके शरीर में लगी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंच गये. व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर जगदल थाना की विशाल पुलिस बल वहां पहुंच गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
तीन दिनों पहले कांकीनाड़ा रेल साइडिंग के किनारे कबाड़ व्यवसायी जमालुद्दीन उर्फ लंगड़ा की हत्या हुई थी. वह तृणमूल से जुड़ा हुआ था.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने संपत्ति विवाद को लेकर फुचका व्यवसायी की हत्या की आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी जमीन को लेकर उसका झगड़ा चल रहा था. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इधर, भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह ने बताया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से भाटपाड़ा इलाके में फिर आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं. पुलिस अंचल के अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें