Advertisement
छोड़े पटाखे, बांटीं मिठाइयां
रांची : भाजपा कार्यालय में सुबह नौ बजे से गहमा-गहमी का माहौल था. नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी. नये मुख्यमंत्री की घोषणा सुनने को लेकर कार्यकर्ता उत्सुक थे. विधायक दल की बैठक दिन के 11 बजे से प्रस्तावित थी. इसे लेकर विधायक सुबह 10.20 बजे से प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे थे. सबसे पहले बगोदर […]
रांची : भाजपा कार्यालय में सुबह नौ बजे से गहमा-गहमी का माहौल था. नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी. नये मुख्यमंत्री की घोषणा सुनने को लेकर कार्यकर्ता उत्सुक थे. विधायक दल की बैठक दिन के 11 बजे से प्रस्तावित थी. इसे लेकर विधायक सुबह 10.20 बजे से प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे थे.
सबसे पहले बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो कार्यालय पहुंचे. इसके बाद हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे. दिन के 10.25 बजे रघुवर दास कार्यालय पहुंचे. इनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारा लगाना शुरू कर दिया. श्री दास ने उनका अभिवादन स्वीकार किया और बैठक में हिस्सा लेने हॉल में चले गये. इसी बीच मुख्यमंत्री सिक्यूरिटी का काफिला प्रदेश कार्यालय पहुंचा. इसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मी प्रदेश कार्यालय में प्रवेश कर गये. इस बीच विधायकों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा. सरयू राय दिन के 11.05 बजे कार्यालय पहुंचे.
उनके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से भेजे गये पर्यवेक्षक जेपी नड्डा, विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एक साथ प्रदेश कार्यालय आये. दिन के 11.15 बजे बैठक शुरू हुई. लगभग एक घंटे तक बैठक चली. इसमें विधायक दल के नेता के रूप में रघुवर दास का चयन किया गया. इसकी आधिकारिक घोषणा जेपी नड्डा ने दिन के 12.20 बजे की. जैसे ही विधायक दल के नेता के रूप में रघुवर दास के चयन की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली, प्रदेश कार्यालय में रघुवर दास के समर्थन में नारे लगने शुरू हो गये. यहां जम कर आतिशबाजी की गयी. समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई और बधाइयां दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement