पेशावर : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में अफगान सीमा के पास आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में कम से कम 23 आतंकवादियों की मौत हो गयी.
सेना ने एक बयान में कहा कि सेना के युद्धक विमानों से आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया जिनमें 23 आतंकवादी मारे गए. मृतकों में कई शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं. डॉन की खबर के अनुसार हमलों में हथियारों का जखीरा और सुरंग प्रणाली को भी ध्वस्त कर दिया गया.