19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां में रोगी कल्याण समिति की बैठक

बोचहां. प्रखंड के पीएचसी परिसर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी मदन किशोर ने की. कई वर्षों से बैठक आयोजित नहीं होने को लेकर प्रमुख शुभद्रा देवी ने सवाल उठाया. प्रभारी ने गलती स्वीकार करते हुए नियमित बैठक का आश्वासन दिया. वहीं समिति के सदस्य चंदेश्वर यादव ने पीएचसी […]

बोचहां. प्रखंड के पीएचसी परिसर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी मदन किशोर ने की. कई वर्षों से बैठक आयोजित नहीं होने को लेकर प्रमुख शुभद्रा देवी ने सवाल उठाया. प्रभारी ने गलती स्वीकार करते हुए नियमित बैठक का आश्वासन दिया. वहीं समिति के सदस्य चंदेश्वर यादव ने पीएचसी के विधि व्यवस्था की समस्या उठायी. उन्होंने मरीजों के सही देखभाल का अभाव, गंदगी, समय पर मरीजों को दवा व भोजन नहीं मिलने की शिकायत भी की. प्रभारी ने सभी समस्याओं के जल्द सुधार का आश्वासन दिया. मौके पर रागिनी देवी, डॉ शमीम अख्तर, विकास चंद्र गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. बोचहां में कंबल वितरण बोचहां. प्रखंड के मांझी टोला में मुजफ्फरपुर के व्यवसायी नन्दु प्रसाद ने 32 असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर भाजपा नेता विजय किशोर सिंह उर्फ चुन्नु बाबू, रामश्रेष्ठ सहनी, अनेकलाल पासवान आदि मौजूद थे. सरैया में चला स्वच्छता अभियान फोटो:::::::::::सरैया.एक्सिस बैक सरैया शाखा की ओर से शुक्रवार को पीएचसी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार ने कहा कि प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान का दुरगामी प्रभाव होगी. मौके पर विकास कुमार, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, नीतीश कुमार, गौतम अजीत कुमार, अलख निरंजन, मो खालीद रजा आदि लोग मौजूद थे. जदयू जिलाध्यक्ष को बधाईसरैया. पूर्व विधान पर्षद गणेश भारती को जदयू जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर लाल बिहारी महतो, राजकिशोर महतो, मुखिया बैजू महतो, उमेश महतो ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें