10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम संस्थानों ने जारी किया कटऑफ लिस्ट

कैट रिजल्ट आने से पहले दी जानकारीसभी आइआइएम संस्थानों ने जारी किये 2014 के कटऑफ लिस्टलाइफ रिपोर्टर @ पटनाकैट रिजल्ट आने से पहले ही आइआइएम संस्थानों ने 2014 के कटऑफ लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में उन्होंने हर सेक्शन के कटऑफ लिस्ट को दिखाया है. कैट के लिए दो अलग-अलग सेक्शन में […]

कैट रिजल्ट आने से पहले दी जानकारीसभी आइआइएम संस्थानों ने जारी किये 2014 के कटऑफ लिस्टलाइफ रिपोर्टर @ पटनाकैट रिजल्ट आने से पहले ही आइआइएम संस्थानों ने 2014 के कटऑफ लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में उन्होंने हर सेक्शन के कटऑफ लिस्ट को दिखाया है. कैट के लिए दो अलग-अलग सेक्शन में क्वांट और डाटा इंटरपिटेशन और इंगलिश वर्बल व रिजनिंग होता है. इन दोनों को मिला कर ओवरऑल परसेंटाइल काउंट होती है. इसके साथ ही सभी आइआइएम ने अन्य डिटेल्स को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जिसे देखा जा सकता है.टॉप फाइव आइआइएम संस्थानों के 2014 के कटऑफ लिस्टआइआइएम कोलकाताकैटेगरी सेक्शन 1सेक्शन 2ओवरऑलजेनरल858590एनसी-ओबीसी757580एससी 656575एसटी606070डीए606070आइआइएम अहमदाबादजेनरल858590एनसी-ओबीसी808085एससी 757580एसटी757580डीए757580आइआइएम बंगलुरूजेनरल808590एनसी-ओबीसी707580एससी505070एसटी505070डीए505060आइआइएम काशीपुरजेनरल808090एनसी-ओबीसी727281एससी606075एसटी505065डीए555570आइआइएम कोझीकोड़जेनरल908060एनसी-ओबीसी807060एससी655055एसटी/डीए554555आइआइएम लखनऊजेनरल858590एनसी-ओबीसी757580एससी555575एसटी505070पीडब्लूडी555575आइआइएम लखनऊ (कोर्स- पीजीपी एबीएम/पीजीपीएसएम)जेनरल808085एनसी-ओबीसी707075एससी505070एसटी454565पीडब्लूडी505070

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें