कोडरमा बाजार. जिले में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का अब नियमित निरीक्षण होगा. इसके लिए दो स्तर पर टीम का गठन किया गया है. शुक्रवार को डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों मनरेगा योजना को लेकर केंद्रीय टीम कोडरमा आयी थी. टीम के निर्देश के आलोक में अब मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का नियमित निरीक्षण किया जायेगा. बैठक के दौरान ही इसके लिए डीसी ने बीडीओ, सीओ के अलावा एपीओ, पीओ व कुछ- कुछ पंचायत स्तर पर टीम का गठन किया गया. इसके अलावा इन टीमों के कार्य का मॉनिटरिंग करने के लिए वरीय पदाधिकारियों की भी टीम बनायी. इसमें डीडीसी अभय कुमार सिन्हा व एसी अरविंद कुमार मिश्र को रखा गया है. टीम पंजी का संधारण सही तरीके से हुआ है या नहीं, गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है या नहीं या फिर मजदूरों को विलंब से राशि मिल रही है, तो इसका क्या कारण है इसकी जानकारी लेगी. तीन जनवरी से लगेगा शिविर इधर तीन जनवरी से विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना से नये लाभुकों को जोड़ने के लिए पंचायतों में शिविर लगाये जायंेगे. शिविर लगाने को लेकर शुक्रवार को डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में संबधित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें डीसी ने निर्देश दिया कि सभी अंचलों की पंचायतों में शिविर लगा कर लाभुकों का चयन करना है, ताकि उनको मार्च तक योजना का लाभ हर हाल में दिलाया जा सके.
मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण होगा: डीसी
कोडरमा बाजार. जिले में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का अब नियमित निरीक्षण होगा. इसके लिए दो स्तर पर टीम का गठन किया गया है. शुक्रवार को डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों मनरेगा योजना को लेकर केंद्रीय टीम कोडरमा आयी थी. टीम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement