10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::::::: धोती-साड़ी का होगा वितरण जल्द : डीसी

साहिबगंज. साहिबगंज जिले में बीपीएल व अतिरिक्त बीपीएल परिवारों के बीच सोेना-सोबरन धोती साड़ी व लुंगी योजना के लाभ से कई प्रखंड के गरीब वंचित हैं. जल्द ही गरीबों के बीच धोती-साड़ी का वितरण नियमानुसार किया जायेगा. यह जानकारी डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले वितरण करना था. लेकिन […]

साहिबगंज. साहिबगंज जिले में बीपीएल व अतिरिक्त बीपीएल परिवारों के बीच सोेना-सोबरन धोती साड़ी व लुंगी योजना के लाभ से कई प्रखंड के गरीब वंचित हैं. जल्द ही गरीबों के बीच धोती-साड़ी का वितरण नियमानुसार किया जायेगा. यह जानकारी डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले वितरण करना था. लेकिन आचार संहिता लगने के कारण कई प्रखंडों में वितरण नहीं किया जा सका. किस प्रखंड में कितना होना है वितरण जिले के मंडरो प्रखंड में कुल 12436 परिवारों के बीच 7462 धोती व 4974 साड़ी, राजमहल शहर में 1592 परिवारों के बीच 956 धोती व 636 साड़ी, उधवा प्रखंड के 22389 परिवारों के बीच 13433 धोती व 8956 साड़ी, बरहरवा प्रखंड के 29361 परिवारों के बीच 17617 धोती व 11744 सा़ी, पतना प्रखंड के 13506 परिवारों के बीच 8104 धोती व 5402 साड़ी, तालझारी प्रखंड के 13664 परिवारों के बीच 8198 धोती व 5466 साड़ी, राजमहल शहर के 1987 परिवारों के बीच 1192 धोती व 795 साड़ी, साहिबगंज प्रखंड के 9529 परिवारों के बीच 5717 धोती व 3812 साड़ी वितरण किये जाने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें