21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों के संचालन को भेजा गया पत्र

हाजीपुर: जिले के शिक्षा विभाग में लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन अंसारी के ज्ञापांक- 6570, दिनांक 22 दिसंबर, 2014 के अनुसार जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. जारी किये गये निर्देश किसी […]

हाजीपुर: जिले के शिक्षा विभाग में लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन अंसारी के ज्ञापांक- 6570, दिनांक 22 दिसंबर, 2014 के अनुसार जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.

जारी किये गये निर्देश

किसी भी विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरों व भवन में पठन-पाठन नहीं कराना है.

मुख्यमंत्री व डीएम के जनता दरबार, जन शिकायत आदि में आरोपों के लंबित जांच प्रतिवेदन को जल्द-से-जल्द भेजना है.

बिना कारण विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होगा.

किचेन शेड में सफाई रखना.

बीइओ होंगे जवाबदेह

पत्र में कहा गया है कि अगर कहीं भी जजर्र क मरे या भवन में पठन-पाठन कराया जाता है और उस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी. कई बार निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला है कि किचेन शेड गंदा रहता है. जिस कारण विषैले कीड़े-मकोड़े भी वहां रहते हैं. कई बार यह भी शिकायत मिली है कि विद्यालय प्रधान स्वेच्छा से स्कूल खोलते व बंद करते हैं. अब इस तरह की शिकायत सही पाया गया, तो इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दोषी ठहराये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें