कहलगांव: कहलगांव के रसलपुर थाना अंतर्गत चायटोला कैथपुरा में गुरुवार की सुबह 11 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. सुबह करीब नौ बजे बच्ची चायटोला से दूध लेकर धनौरा जा रही थी.
रास्ते में धनौरा गांव के मनोहर तांती का पुत्र अनिल तांती बच्ची को उठा कर खेत में ले गया. उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ दुष्कर्म किया. मुंह में कपड़ा ठूंसने से बच्ची का मुंह फट गया है.
बच्ची को ले गयी पुलिस, होगी मेडिकल जांच
बच्ची के पिता ने इसकी शिकायत रसलपुर थाना में की. रसलपुर थानाध्यक्ष ने पूछे जाने पर बताया कि मामला महिला थाना में दर्ज कराया गया है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी लड़के के एक दोस्त को धनौरा में ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा है. आरोपी के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला थाना की पुलिस बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए ले गयी है. महिला थाना अध्यक्ष ज्ञान भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.