14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे छह विभाग

मुजफ्फरपुर: भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के मापदंड के आलोक में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज को नववर्ष में छह नये सुपर स्पेशलिटी विभागों का तोहफा मिलेगा. ये विभाग न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सजर्री, रेडियोथेरेपी व जेरियाट्रिक्स होंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने पदों का सृजन करते हुए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. इन नये विभागों के […]

मुजफ्फरपुर: भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के मापदंड के आलोक में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज को नववर्ष में छह नये सुपर स्पेशलिटी विभागों का तोहफा मिलेगा.

ये विभाग न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सजर्री, रेडियोथेरेपी व जेरियाट्रिक्स होंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने पदों का सृजन करते हुए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. इन नये विभागों के लिए 77 शैक्षणिक एवं 123 गैर शैक्षणिक पद सृजित किये गये हैं.

इस पर सरकार सालाना छह करोड़ तेइस लाख पचहत्तर हजार पांच सौ बीस रुपये खर्च करेगी. सृजित किये गये सभी दो सौ नये पदों पर पहले संविदा पर बहाली होगी, फिर उसे नियमित किया जायेगा. नये विभागों की स्थापना के लिए प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने कॉलेज परिसर में ही स्थल चयन की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. उन्होंने बताया कि इन विभागों के खुलने से उत्तर बिहार के लोगों को क्रॉनिक डिजीज के इलाज के लिए दूसरे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.

शिक्षकों के सृजित पद

न्यूरोलॉजी विभाग : प्राध्यापक (एक), सह्-प्राध्यापक (दो), सहायक प्राध्यापक (तीन) व सीनियर रेजिडेंट (छह).

कार्डियोलॉजी विभाग : सह प्राध्यापक (एक), सहायक प्राध्यापक (एक) व सीनियर रेजिडेंट (पांच).

नेफ्रोलॉजी विभाग : प्राध्यापक (एक), सह प्राध्यापक (दो), सहायक प्राध्यापक (तीन) व सीनियर रेजिडेंट (छह).

न्यूरो सजर्री विभाग : सह प्राध्यापक (दो), सहायक प्राध्यापक (एक) व सीनियर रेजिडेंट (पांच).

जेरियाट्रिक्स विभाग : प्राध्यापक (एक), सह प्राध्यापक (तीन), सहायक प्राध्यापक (छह) व सीनियर रेजिडेंट (छह).

रेडियोथेरेपी विभाग : प्राध्यापक (एक), सह प्राध्यापक (चार), सहायक प्राध्यापक (चार), सीनियर रेजिडेंट (आठ) व मेडिकल फिजिसिस्ट सह रेडियेशिन सेफ्टी ऑफिसर (चार).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें