9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में अब केबल से होगी बिजली की आपूर्ति

मुजफ्फरपुर: अब ग्रामीण क्षेत्र में भी केबल से बिजली मिलेगी. ग्रामीण उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति व बिजली चोरी रोकने के लिए एस्सेल कंपनी अगले एक दो महीने में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एलटी लाइन को एबी केबुल (एरिअल बंच) में तब्दील करने जा रही है. प्रथम चरण में पचास किलोमीटर इलाके में केबल से […]

मुजफ्फरपुर: अब ग्रामीण क्षेत्र में भी केबल से बिजली मिलेगी. ग्रामीण उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति व बिजली चोरी रोकने के लिए एस्सेल कंपनी अगले एक दो महीने में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एलटी लाइन को एबी केबुल (एरिअल बंच) में तब्दील करने जा रही है.

प्रथम चरण में पचास किलोमीटर इलाके में केबल से बिजली आपूर्ति का लक्ष्य कंपनी ने रखा है. दूसरे चरण में पूरे ग्रामीण क्षेत्र में कवर वायर से बिजली दी जायेगी. एबी केबुल में तीन फेज लाइन, एक न्यूट्रल लाइन व एक स्ट्रीट लाइन होगी.

ये फायदा होगा. एबी केबल से बिजली आपूर्ति होने से जहां एक ओर बिजली चोरी पर लगाम लगेगा, वहीं ओवरलोड के कारण फ्यूज उड़ने, वोल्टेज फ्लक्चुयेशन, ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जायेगा. एबी केबल लगाने से फेज बदलने व टोका फंसाकर बिजली आपूर्ति का खेल भी बंद हो जायेगा. यही नहीं कवर वायर से बिजली आपूर्ति होने से जानमाल की भी सुरक्षा होगी.

शहरी क्षेत्र में 700 किमी में केबल वायर

शहरी क्षेत्र में केबल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. 20 किलोमीटर में केबल काम पूरा भी कर लिया गया है. इसमें कल्याणी में आठ किलोमीटर, सरैयागंज में दो किलोमीटर व माड़ीपुर में दस किलोमीटर में केबल लाइन से बिजली आपूर्ति की जा रही है. कंपनी के पीआरओ आशिफ मसूद ने बताया कि गरमी के मौसम से पूर्व शहर के सभी इलाके में कवर वायर से बिजली आपूर्ति होने लगेगी. ऑपरेशन व मेंटेनेंस टीम के वरीय प्रबंधक नीरज गौड़ व ओएच खान के नेतृत्व में कवर वायर लगाने काम तेजी से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें