Advertisement
सड़कें वीरान, घर में दुबके लोग
मुंगेर : बीते एक सप्ताह से लगातार शीतलहर के कहर ने आम जनों की रफ्तार को रोक दिया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले कड़ाके की ठंड में आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके कारण शहर की अधिकांश सड़कों पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा. गुरुवार को बीते एक सप्ताह में सबसे […]
मुंगेर : बीते एक सप्ताह से लगातार शीतलहर के कहर ने आम जनों की रफ्तार को रोक दिया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले कड़ाके की ठंड में आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके कारण शहर की अधिकांश सड़कों पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा. गुरुवार को बीते एक सप्ताह में सबसे कम तापमान रहा, किंतु बस स्टेंडों व अस्पतालों में ठंड को लेकर व्यवस्थाएं नदारद थी.
राहगीरों को परेशानी
घने कोहरे ने भी राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है. दिन में ही धुंध के कारण सड़क पर गुजर रहे वाहनों की लाइट जली हुई नजर आ रही थी. रात में घने कोहरे के कारण वाहनों की गति काफी धीमी पाई गयी. जिसके कारण वाहन तो दूर की बात पैदल चलने वाले राहगीरों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पर रहा था.
अलाव के चक्कर में हम ही बिक जायेंगे : गुरुवार को कड़ाके की ठंड से जहां लोगों के हाथ-पांव सीधे नहीं हो रहे थे. वहीं मुंगेर सदर अस्पताल में ठंड को लेकर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई. दिन के 12 बजे जब प्रभात खबर की टीम अस्पताल पहुंची तो मरीजों के साथ पहुंचे उनके सहयोगियों को ठंड से ठिठुरते पाया गया. अस्पताल परिसर में एक भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी. इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद तोसिफ से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शाम में अलाव की व्यवस्था की जाती है. अब दिनभर अलाव कहां से जला पायेंगे. ऐसे में तो अलाव के चक्कर में हम ही बिक जायेंगे.
समाजसेवी भी करें सहयोग : गरीबों को शीतलहर से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुंगेर जिला को कुल दो लाख बीस हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. जिसमें 70 हजार रुपये गरीबों के बीच सूती धोती, साड़ी व कंबल वितरण के लिए दिया गया है व शेष डेढ़ लाख रुपये पूरे जिले में अलाव की व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराया गया है कि आवश्यकता के अनुसार काफी कम है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सामने आ कर गरीबों व नि:सहायों की मदद करनी चाहिए. जिससे कि उन्हें कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सके.
कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ठंड की व्यवस्था के लिए आवंटन प्राप्त हो चुके हैं. गुरुवार से विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की मात्र को बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि एक दो दिनों में गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा.
रेडक्रॉस ने जलाया अलाव
मुंगेर. शीतलहर से आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला शाखा द्वारा गुरुवार को शहर के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी.
इसमें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, टैक्सी स्टैंड, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक, भगत सिंह चौक एवं बेटवन बाजार तीन बटिया के समीप अलाव जलायी गयी. रेडक्रॉस के सचिव जय किशोर संतोष ने बताया कि जब तक इस तरह का मौसम रहेगा तब तक इसी तरह अलाव जलाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. मौके पर अशोक तुल्सीयान, संतोष अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, हेमंत सिंह, ललन कुमार ललन, उमेश राजगढ़िया, मनोज जैन, दिलीप शर्मा,मृगेंद्र कुमार शर्मा,श्याम कुमार, रामचंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement