19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है सरकार : भाकपा

-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22वां जिला सम्मेलन -गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस फोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार श्रम विरोधी नीति लागू कर रही है और पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है. इसी कारण देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. वयोवृद्ध किसान-मजदूरों के लिए पेंशन की व्यवस्था नहीं की गयी है. उक्त […]

-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22वां जिला सम्मेलन -गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस फोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार श्रम विरोधी नीति लागू कर रही है और पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है. इसी कारण देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. वयोवृद्ध किसान-मजदूरों के लिए पेंशन की व्यवस्था नहीं की गयी है. उक्त बातें बेगूसराय से आयी पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने गुरुवार को महाशय ड्योढ़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित 22वां जिला सम्मेलन के आम सभा में कही. इससे पहले नाथनगर स्थित मौजी लाल झा महाविद्यालय परिसर में पूर्व विधायक अम्बिका प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित की गयी. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल ने कहा राज्य में संसाधन की कमी नहीं है, लेकिन विकास की नीयत साफ नहीं है. केंद्र की सरकार कॉरपोरेट घराने और देशी-विदेशी बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. इंसाफ संस्था के महासचिव इरफान अहमद ने अपने विचार रखे. पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने कहा देश अब वामपंथी विकल्प चाहता है. पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार ने कहा राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध काफी बढ़ा हुआ है. जिला सचिव सुधीर शर्मा ने कहा आज भागलपुर जिला बदहाल है. सभा में पूर्व जिला सचिव सुदामा प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया. जिला सम्मेलन में आसपास जिलों के सदस्य व कार्यकर्ता पहुंचे थे. सम्मेलन में ठंड के बावजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पार्षद अमरकांत मंडल, गोपाल राय, सीता राम राय, निरंजन चौधरी, मो नौशाद आलम, महेश्वरी साह, नेजाहत अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें