14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने जोबा के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

सोनुवा में जोबा के विजयी जुलूस में दुर्व्यवहार की शिकायत, आज देंगे धरना प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम 26 दिसंबर को किया जायेगा़ उक्त धरना प्रदर्शन 23 व 24 दिसंबर को सोनुवा में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस के दौरान आम जनता […]

सोनुवा में जोबा के विजयी जुलूस में दुर्व्यवहार की शिकायत, आज देंगे धरना प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम 26 दिसंबर को किया जायेगा़ उक्त धरना प्रदर्शन 23 व 24 दिसंबर को सोनुवा में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस के दौरान आम जनता व भाजपा कार्यकर्ता को प्रताडि़त करने के आरोप में दिया जायेगा. इस संबंध में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने बताया कि झामुमो कार्यकर्ता जीत से कुछ ज्यादा ही खुश हैं़ राजगांव में झामुमो कार्यकर्ता राजू हांसदा व संतोष प्रधान ने मेरे कार्यकर्ता अगस्ती प्रमाणिक को लात-घूंसा व डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया़ वहीं टुनियां में मिथुन नायक के घर बम फेंक कर जलाने का प्रयास किया गया़ हार-जीत अलग बात है़, लेकिन झामुमो कार्यकर्ता कुछ बेलगाम हो गये हैं़ उन्होंने कहा कि उक्त झामुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा़ इस घटना का विरोध करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है़जोबा ने किया घटना से इनकारइस मामले में नव निर्वाचित विधायक जोबा माझी ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है. किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी है, जबकि उन्हें टुनिया में घटी घटना की जानकारी नहीं है़ भाजपा उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें