13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मोहा मन

फोटो नं. 12 कैप्सन-कार्यक्रम में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय शांति बिहार कुम्हड़ी के 25 वें वर्षगांठ के पूरा होने पर आज दूसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम […]

फोटो नं. 12 कैप्सन-कार्यक्रम में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय शांति बिहार कुम्हड़ी के 25 वें वर्षगांठ के पूरा होने पर आज दूसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संगीत, नृत्य, लघु नाटक एवं हास्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान के साथ किया गया. विद्यालय छात्र-छात्राओं में नेहा कुमारी, रश्मि कुमारी, संगम प्रिया, नाजमीन सुल्ताना, सोफिया, ईशा आनंदी, विवेक दीप कृष्णा, गौरव सुमन, भारती, समीक्षा, पलास बॉस, निक्की कुमारी, किरन कुमारी, रोशनी कुमारी आदि ने एक से बढ़ कर एक संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं नन्हें लेखक आनंद राज, मुकेश एवं आनंद दीप द्वारा लिखित लघु नाटक ‘दृढ़ निश्चय’ की प्रस्तुति नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. हास्य के क्षेत्र में भी छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठे लगभग दो हजार दर्शकों को खूब हंसाया. एक से बढ़ कर एक कला प्रस्तुतिकरण को लेकर दर्शकों की तालियां गंूजती रही. जिसका मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक चंद्र किशोर मंडल कर रहे थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य नृपेंद्र गोपाल झा, उप प्राचार्य दिलीप कुमार मंडल, शिक्षक गणेश प्रसाद मंडल, रवि कुमार, इति मित्रा, उदय नारायण मिश्रा, रीता दास, रवि शंकर कुमार, किरण देवी, दिलीप कुमार मेहता एवं सोनी कुमारी की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें