19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान

फोटो बीते कल 24 दिसंबर को भेजा गया है.फोटो : 24 जाम 21 नदी, 22, 23, 24, 25फतेहपुर . सीमावर्ती क्षेत्र के शिला नदी के सटकी-खिजुरिया घाट में पुल नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुल के अभाव मंे ग्रामीण फतेहपुर प्रखंड कार्यालय तक लगभग 10 किमी ज्यादा […]

फोटो बीते कल 24 दिसंबर को भेजा गया है.फोटो : 24 जाम 21 नदी, 22, 23, 24, 25फतेहपुर . सीमावर्ती क्षेत्र के शिला नदी के सटकी-खिजुरिया घाट में पुल नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुल के अभाव मंे ग्रामीण फतेहपुर प्रखंड कार्यालय तक लगभग 10 किमी ज्यादा दूरी तय कर जाते हैं. जानकारी के अनुसार नदी के इस पार खिजुरिया गांव फतेहपुर प्रखंड के जामताड़ा जिला है. वहीं उस पार देवघर जिले का पालोजोरी प्रखंड है. दोनों जिले का बॉर्डर नदी है. लेकिन यहां पुल बनाने को लेकर दोनों जिले के प्रशासन ने रुचि नहीं दिखायी. जिससे ग्रामीणो में प्रशासन पर काफी आक्रोश है. यहां यदि पुल का निर्माण हो जाये तो चितरा कोलियारी की दूरी भी कम हो जायेगी. क्या कहते हैं ग्रामीण : इस संबंध में खिजुरिया गंाव के जयप्रकाश नारायण पंडित ने कहा कि यहां पर पुल निर्माण की मांग अरसे से की जा रही है. इस ओर ना ही जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया ना ही प्रशासन ने. पुल की निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी.जलालुद्दीन अंसारी ने कहा कि शिला नदी के सटकी घाट पर पुल निर्माण हो जाने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी काफी सुविधा मिलेगी.ऋतुपति पंडित ने कहा कि पुल निर्माण काफी जरूरी है. पुल निर्माण को लेकर उच्च पदाधिकारी को आवेदन लिखा जायेगा.मनोज गोस्वामी ने कहा कि इस घाट में पुल निर्माण होना चाहिए. पुल निर्माण होने से जहां प्रखंड कार्यालय की दूरी कम होगी. वहीं किसानों को सब्जी बेचने के लिए फतेहुपर बाजार सहित अन्य जगहों की दूरी घटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें