10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षद की पहल से घर में कैद सीनेट सदस्य को मिला रास्ता

फोटो- मधेपुरा 9, 10 कैप्शन- रास्ते पर से चाहरदिवारी को हटवाते मुख्य पार्षद व अन्य, रास्ते खुलने के बाद घर से निकलते हुए सात दिनों कैद गृह स्वामी प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में पड़ोसी द्वारा रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण पिछले सात दिनों से घर में कैद बीएनएमयू […]

फोटो- मधेपुरा 9, 10 कैप्शन- रास्ते पर से चाहरदिवारी को हटवाते मुख्य पार्षद व अन्य, रास्ते खुलने के बाद घर से निकलते हुए सात दिनों कैद गृह स्वामी प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में पड़ोसी द्वारा रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण पिछले सात दिनों से घर में कैद बीएनएमयू के सीनेट सदस्य सहित अन्य लोगों को रास्ता मिल गया है. मुख्य पार्षद डॉ विशाल कुमार बबलू ने सामाजिक स्तर पर पहल कर इस विवाद का निबटारा कर दिया है. मौके पर रास्ते पर दिये गये चाहरदिवारी को तोड़ कर हटाया गया. इसके बाद ही घर में कैद लोग बाहर निकल सके. इस दौरान मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद दुखा महतो, ध्यानी यादव, मुकेश कुमार के समक्ष दोनों पक्षों के बीच पंचनामा तैयार कर चाहरदिवारी तोड़ा गया. ज्ञात हो कि वार्ड नंबर स्थित प्रभु महतो के मकान में विवि के सीनेट सदस्य हीरा प्रसाद सिंह एवं मध्य विद्यालय जीतापुर की प्रधानाध्यापिका उषा किरण किराये पर रहती है. लेकिन 17 दिसंबर को मकान के रास्ते को चाहरदीवारी से घेर दिया गया. जिसके कारण मकान का रास्ता अवरुद्ध हो गया. इससे मकान में रह रहे सभी लोग कैद हो गये. इसकी सूचना मिलने पर मुख्य पार्षद ने तत्परता दिखाते हुए पहल की और रास्ते को चालू करवाया. उधर, नगरवासियों ने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करने पर मुख्य पार्षद डॉ विशाल कुमार बबलू को बधाई देते हुए कहा कि पद के अनुरूप वे सामाजिक समरसता को बरकरार रखने सफल हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें