बीरबल गांव के चोरी गया दो बैल व एक गाय सोनडीहा में बरामदसगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के बीरबल गांव से 23 दिसंबर की रात सुभाष साव के यहां से चोरी किये गये दो बैल व एक गाय को गुरुवार को उतरी सोनडीहा गांव निवासी खुर्शीद अंसारी के यहां से बरामद किया गया. इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण तीनों पशुओं को घेर कर रखे हुए थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पायी थी. समाचार के अनुसार मंगलवार की रात सुभाष साव अपने घर में गाय व बैल को बांधा था. अचानक रात में उसके दो बैल और एक गाय गायब हो गये. सुभाष ने इसकी लिखित शिकायत जिप सदस्य नंद गोपाल यादव व धुरकी थाना को दी थी. लेकिन मवेशियों का पता नहीं चल पाया था. गुरुवार की सुबह अचानक सोनडीहा गांव निवासी रमजान अंसारी के पुत्र खुर्शीद अंसारी के घर तीनों को देखे जाने के बाद उसने इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को दी, तो लोग वहां काफी संख्या में जुट गये. वे खुर्शीद अंसारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मवेशी चोर के खिलाफ ग्रामीणों में रोष
बीरबल गांव के चोरी गया दो बैल व एक गाय सोनडीहा में बरामदसगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के बीरबल गांव से 23 दिसंबर की रात सुभाष साव के यहां से चोरी किये गये दो बैल व एक गाय को गुरुवार को उतरी सोनडीहा गांव निवासी खुर्शीद अंसारी के यहां से बरामद किया गया. इस घटना को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement