10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो के विजयी जुलूस में तीन हजार लोग शामिल

फोटो : विजयी जुलूस में शामिल लोग, लावालौंग 1 में़ झाविमो के विजयी जुलूस में तीन हजार लोग शामिललावालौंग. सिमरिया विधायक बनने पर गणेश गंझू के गृह प्रखंड लावालौंग में गुरुवार को विजयी जुलूस निकाला गया़ जुलूस में सिमरिया, लावालौंग, टंडवा, पत्थलगड्डा प्रखंड के करीब तीन हजार लोग शामिल हुए. लोग गाजे-बाजे के साथ जुलूस […]

फोटो : विजयी जुलूस में शामिल लोग, लावालौंग 1 में़ झाविमो के विजयी जुलूस में तीन हजार लोग शामिललावालौंग. सिमरिया विधायक बनने पर गणेश गंझू के गृह प्रखंड लावालौंग में गुरुवार को विजयी जुलूस निकाला गया़ जुलूस में सिमरिया, लावालौंग, टंडवा, पत्थलगड्डा प्रखंड के करीब तीन हजार लोग शामिल हुए. लोग गाजे-बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की और मिठाई बांटी. जुलूस में शामिल लोगों ने लावालौंग चौक व बस्ती का भ्रमण किया. इसके पूर्व कल्याणपुर चौक पर भी जुलूस निकाला गया़ लोग गणेश गंझू व बाबूलाल के समर्थन में नारे लगा रहे थे. वहीं सिमरिया के इचाकखुर्द, केंदु, कसारी आदि गांवों मंे भी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला़ श्री गंझू ने कहा कि मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगे. चुनाव के दौरान जो वादा किया, उसे पूरा करेंगे. मौके पर सूरज साव, संतोष, गोपाल सिंह भोक्ता, राजेंद्र पासवान, उपेंद्र सिंह, छठु सिंह भोक्ता, उगन साव, कमाख्या सिंह भोक्ता, प्रदीप साव, सुबोध प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें