कहलगांव. एनटीपीसी आम्रपाली में भारतीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया. भारतीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जी ने बनारस विश्वविद्यालय की स्थापना की. आज उनकी जयंती पर हम भी इस राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने का संकल्प करते हैं. मौके पर प्रो दुर्गा शरण सिंह, नीरज कुमार बेसरा, एनके कुमार, संजय सिंह, मुनेश्वर सिंह, केएम सिंह, प्रभाकर प्यारे हिंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. ममलखा ने पुरानी सराय को हराया – सर्वोदय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन प्रतिनिधि, कहलगांवसर्वोदय फुटबॉल चैलेंज टूर्नामेंट वंशीपुर का उदघाटन गुरुवार को वंशीपुर के क्रीड़ा मैदान पर हुआ. पहला मैच जेएससी ममलखा एवं फुटबॉल क्लब पुरानी सराय नाथनगर के बीच खेला गया, जिसमें ममलखा की टीम 5-0 से विजयी रही. खेल के पहले हाफ के सातवें मिनट में पहला गोल एवं 16वें मिनट में दूसरा गोल किया. 23वें मिनट में ममलखा के खिलाड़ी गौतम ने तीसरा गोल किया. दूसरे हाफ के नौवें मिनट में ममलखा के कप्तान पंकज ने चौथा गोल एवं 23वें मिनट में निर्भय कुमार ने 5वां गोल किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निर्भय कुमार व बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार पप्पी कुमार को दिया गया. मैच के रेफरी रामवृक्ष मंडल, अजीत व दीपक थे. मनोज, उदय, सुधांशु व विभाष कमेंटरी कर रहे थे. इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन वंशीपुर ग्राम पंचायत के सरपंच अशोक चौधरी व मुखिया जयप्रसाद सिंह ने किया. उदघाटन मैच के मुख्य अतिथि अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात थे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया है. फाइनल मैच शिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को होगा. अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के अध्यक्ष हिमांशु कुमार अंबष्ट ने किया.
BREAKING NEWS
मालवीय व अटल का मनाया जन्मदिन
कहलगांव. एनटीपीसी आम्रपाली में भारतीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया. भारतीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जी ने बनारस विश्वविद्यालय की स्थापना की. आज उनकी जयंती पर हम भी इस राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement