सैन फ्रांसिस्को : सोनी द्वारा हैकरों की धमकी के बावजूद आनलाईन दर्शकों के लिए अपनी विवादित फिल्म ‘द इंटरव्यू’ रिलीज करने के फैसले में गूगल और माइक्रोसाफ्ट ने उसका साथ देने के लिए अपने मंच का उपयोग करने देने पर सहमति जतायी है. गूगल के मुख्य विधि अधिकारी डेविड ड्रमॉन्ड ने कल एक ब्लाग में कहा, ‘निश्चित तौर पर यह उम्मीद की जा रही थी कि किसी और तरीके से यह फिल्म रिलीज हो.
लेकिन हर मुद्दे पर बातचीत करने के बाद सोनी और गूगल इस बात पर सहमत हुए कि हम किनारे बैठकर कुछ लोगों को दूसरे देश की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगाम नहीं लगाने दे सकते, चाहे इसकी सामग्री कितनी ही नादानी भरी क्यों न हो.’ उल्लेखनीय है कि इस फिल्म उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन का मजाक उड़ाया गया है.
उनके मुताबिक एक सप्ताह पहले जापान की मनोरंजन क्षेत्र की शीर्ष कंपनी, सोनी ने गूगल और अन्य कंपनियों से ‘द इंटरव्यू’ इंटरनेट के माध्यम से रिलीज करने के संबंध में संपर्क करना शुरू किया था. माइक्रोसाफ्ट के शीर्ष अधिकारी ब्रैड स्मिथ ने ब्लाग में कहा ‘किसी के अधिकार पर साइबर हमला हर किसी के अधिकार पर हमला है और साथ मिलकर हम इसकी रक्षा कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा ‘बहुत सोच-विचार कर हमने सोनी के साथ खड़े होने और अन्य के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की साइबर आतंकवाद पर जीत हो.’ फिल्म रिलीज करने के लिए गूगल और माइक्रोसाफ्ट के आनलाईन मंच के उपयोग के कारण यह दोनों कंपनियों हैकरों के निशाने पर आ जाएंगी, जिन्होंने इससे पहले सोने की फिल्म इकाई पर खतरनाक साइबर हमला किया था.
कैलिफोर्निया में कल यह फिल्म ‘द इंटरव्यू’ गूगल प्ले, यूट्यूब मूवीज, माइक्रोसाफ्ट की एक्सबॉक्स वीडिया सेवा और एक प्रतिबद्ध सी द इंटरव्यू डाट काम वेबसाइट पर 5.99 डालर के शुल्क पर उपलब्ध है. फिल्म की डिजिटल प्रति 14 डालर में खरीदी जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.