दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ) ने जिंबाब्वे के ऑफ स्पिनर मैलकम वालेर का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है.
आईसीसी ने बयान में कहा,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पुष्टि की कि स्वतंत्र विश्लेषक ने जिंबाब्वे के मैलकम वालेर का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया है और इसलिए इस ऑफ स्पिनर को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी में करने से रोक दिया गया है. विश्लेषकों ने खुलासा किया कि वालेर सभी ऑफ स्पिन गेंदें करते समय अपनी कोहनी को 15 डिग्री से अधिक घुमाते थे.
वालेर की पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खुलना में दूसरे टेस्ट मैच के बाद रिपोर्ट की गयी थी. उनके गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण प्रिटोरिया के आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र पर सात दिसंबर को किया गया था.