11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0000देवदांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ों का टोटा

झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश ग्रामीण प्रतिनिधि,पोड़ैयाहाटराज्य गठन के चौदह वर्ष बीत जाने के बाद भी पोड़ैयाहाट विस के लोगों का कायाकल्प नहीं हो सका है. मूलभूत सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही है. इन दिनों क्षेत्र के देवदांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन है. क्षेत्र के रोगियों को एएनएम एवं झोलाछाप […]

झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश ग्रामीण प्रतिनिधि,पोड़ैयाहाटराज्य गठन के चौदह वर्ष बीत जाने के बाद भी पोड़ैयाहाट विस के लोगों का कायाकल्प नहीं हो सका है. मूलभूत सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही है. इन दिनों क्षेत्र के देवदांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन है. क्षेत्र के रोगियों को एएनएम एवं झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे है. देवदांड़ क्षेत्र के पिड़राहाट, सिदबांक, परघोडीह, गोविंदपुर, बाघमारा, खरकचिया आदि गांव के ग्रामीणों को इलाज के लिये भटकना पड़ता है. चिकित्सक नहीं रहने के कारण इलाज कराने आये लोगों को मजबूरन पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया गया है. किंतु चिकित्सक के नाम पर सिर्फ एएनएम से ही काम चलाना पड़ रहा है. जिसकी संख्या भी केंद्र में बहुत कम है. ——————-” लंबी दूरी तय कर पोड़ैयाहाट अस्पताल में इलाज के लिये जाना पड़ता है. यहां चिकित्सक नहीं है. रोगियों को इलाज कराने में काफी दिक्कत हो रही है. केंद्र में चिकित्सक होते तो दूसरे केंद्र जाना नहीं पड़ता.”-नीलांबर,ग्रामीण.——————-” डॉक्टर नहीं है. गांव के लोगों को एएनएम से ही इलाज कराना पड़ता है. दूर दराज से आये रोगियों को काफी परेशानी होती है. कई लोगों को इलाज के अभाव में वापस लौट जाना पड़ता है.-कृष्णा मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता.————————” झोला छाप डॉक्टर ही ग्रामीणों का इलाज करते है. क्योंकि केंद्र में चिकित्सक नहीं है. डॉक्टर की मांग करते हैं. जो आज तक पूरा नहीं हुआ. ”- तारणी प्रसाद,ग्रामीण गोविंदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें