20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेन टेस्ट से होगा दुष्कर्म का खुलासा

रांची: चुटिया के द्वारिकापुरी में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. सिटी डीएसपी सनत सोरेन ने बताया कि आरोपी का सीमेन टेस्ट कराया जायेगा. इससे साफ हो जायेगा कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था या आरोपी ने अकेले दुष्कर्म किया था. श्री सोरेन […]

रांची: चुटिया के द्वारिकापुरी में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. सिटी डीएसपी सनत सोरेन ने बताया कि आरोपी का सीमेन टेस्ट कराया जायेगा. इससे साफ हो जायेगा कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था या आरोपी ने अकेले दुष्कर्म किया था.

श्री सोरेन ने पोस्टमार्टम सूत्रों के आधार पर बताया कि दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम में यह साफ नहीं होता है कि दुष्कर्म एक व्यक्ति ने किया था या सामूहिक दुष्कर्म हुआ. यह सीमेन व फोरेन हेयर टेस्ट के बाद ही साफ हो पायेगा. हालांकि फोरेन हेयर टेस्ट रिम्स में संभव नहीं है. गौरतलब है कि गत 19 दिसंबर को युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी.

बाबू के घर से मिला था युवती का कपड़ा

युवती जिस कपड़े को टेलर को देने के बहाने घर से निकली थी, वह सूट का कपड़ा रंजीत के घर से मिला है. पुलिस ने कपड़े को साक्ष्य के रूप में रखा है. डीएसपी ने बताया कि रंजीत युवती को 16 अक्तूबर को पटना ले गया था और साथ में एक दिन वहां रहा भी था. वहां भी उसने संबंध बनाने का प्रयास किया था, लेकिन युवती तैयार नहीं हुई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है दो दोस्त मिल कर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे हो, युवती के विरोध व पुलिस को जानकारी देने की बात कहने पर दुष्कर्म के बाद दोनों दोस्त ने युवती की हत्या कर दी होगी.

सीमेन व डीएनए टेस्ट मिला गया, तो गवाह की आवश्यकता नहीं

सिटी डीएसपी के अनुसार सिमेन व बाबू उर्फ रंजीत वर्णवाल के डीएनए से मिलान कराया जायेगा. यदि दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गया, तो किसी गवाह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सजा दिलाने के लिए यह रिपोर्ट काफी होगा. उन्होंने कहा कि रंजीत कुमार वर्णवाल का दोस्त निवास फरार है. उसके पकड़े जाने के बाद मामले का पूर्ण रूप से खुलासा हो जायेगा. गौरतलब है कि आरोपी रंजीत अब तक खुद को निदरेष बताया रहा है. उससे वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार भी पूछताछ कर चुके हैं. उसने सिर्फ यही बताया है कि वह घटना की शाम युवती से सिर्फ मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें