Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
2014 में कारों की बिक्री का रिकार्ड होगा मारुति के नाम!
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया 2014 में बिक्री का रिकार्ड बनाने की तैयारी में है. इस दौरान उसकी बिक्री 11.48 लाख से अधिक कारों की रहने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने चिंता जताई कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि से संपूर्ण वाहन उद्योग प्रभावित हो सकता है. मारुति […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया 2014 में बिक्री का रिकार्ड बनाने की तैयारी में है. इस दौरान उसकी बिक्री 11.48 लाख से अधिक कारों की रहने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने चिंता जताई कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि से संपूर्ण वाहन उद्योग प्रभावित हो सकता है.
मारुति सुजुकी इंडिया, अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर को आगामी गुजरात संयंत्र का स्वामित्व सौंपने पर अल्पांश शेयरधारकों का मतदान कराने से पहले कंपनी कानून में संशोधन को लेकर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रही है.
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने बताया, कैलेंडर वर्ष 2014 में हमारी बिक्री अब तक की सबसे अधिक बिक्री होने जा रही है. हम इस साल करीब 11.48 लाख इकाइयों का आंकड़ा छूने जा रहे हैं. इससे पहले कंपनी का सर्वोत्तम बिक्री आंकड़ा 2010 में रहा था, जब कंपनी ने करीब 10.6 लाख कारें बेची थीं.
कंपनी स्विफ्ट व डिजायर सहित विभिन्न लोकप्रिय माडलों की बिक्री करती है और अप्रैल-नवंबर अवधि में उसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढकर 44.8 प्रतिशत पर पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 4.1 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान, कंपनी की कुल बिक्री 13.1 प्रतिशत बढकर 8,35,912 कारों की रही जो बीते साल की इसी अवधि में 7,39,247 इकाइयों की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement