समस्तीपुर: समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना पर विशेष कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी आरके शर्मा ने कहा कि बीपीएल परिवारों की लड़कियों का खाता अब सीधे बैंक के माध्यम से खोला जायेगा. इसमें तीन वर्ष तक की बच्चियों को शामिल किया जायेगा. साथ ही इनके अभिभावकों का नाम भी शामिल किया जायेगा.
उन्होंने ससमय इस योजना का लाभ मिले इसके लिए सीडीपीओ को नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया. आइसीडीएस डीपीओ अखिलेश सिंह ने योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विगत वर्ष यह जिला अव्वल साबित हुआ था.
इस वर्ष भी हम सभी का सहयोग प्राप्त कर अव्वल आने की कोशिश करेंगे. मौके पर आडीबीआइ के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, महिला विकास निगम के मनोज कुमार, विभा कुमारी, रेखा रानी, स्वाति, सीडीपीओ श्वेता, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी रंजीता आदि मौजूद थे.