14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी रखें शिष्टाचार का ख्याल: मुख्य सचिव

दरभंगा: सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारियों से लोक संवेदना विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन की चर्चा पर कहा कि प्रखंड के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का आदर व सम्मान करने का प्रशिक्षण दिया जाये. अधिकारी […]

दरभंगा: सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारियों से लोक संवेदना विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन की चर्चा पर कहा कि प्रखंड के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का आदर व सम्मान करने का प्रशिक्षण दिया जाये. अधिकारी कक्ष में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि व सामान्य नागरिक को सम्मान पाने का हक है.

उनके बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने का पानी भी उपलब्ध करवाया जायेगा. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी संवर्ग शिष्टाचार का खास ख्याल रखे. कान्फ्रेंसिंग के क्रम में मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक राशि एवं साइकिल योजना की राशि वितरण संबंधित निर्देश दिये.

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम मंे अल्पसंख्यकों के छात्र-छात्रों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन, छात्रवृत्ति वितरण आदि की जानकारी ली और निर्देश दिये. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी विभागों के प्रधान सचिव ने भी संबोधित किया. इस दौरान, आयुक्त वंदना किनी, डीएम कुमार रवि, एडीएम दिनेश कुमार, डीडीसी विवेकानंद झा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें