मेदिनीनगर: ईसाई धर्मावलंबियों का पर्व क्रिसमस गुरूवार को मनाया जायेगा. इस पर्व को लेकर पिछले एक माह से आध्यात्मिक तैयारी चल रही थी.
प्रत्येक रविवार को चर्च में विशेष रूप से आध्यात्मिक अनुष्ठान किया गया. इसके अलावे विभिन्न यूनिट में भी आध्यात्मिक अनुष्ठान हुआ. इस संबंध में आरसी चर्च के पल्ली पुरोहित इमानुएल केरकेटा ने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार को लेकर मसीही समाज के लोग आध्यात्मिक वातावरण तैयार करने में जुटे थे. इस पर्व को लेकर चर्च की सजावट की गयी है.
शहर के सीएनआई चर्च,आरसी चर्च,यूनियन चर्च,शाहपुर के सीजीएम चर्च,तुंबागाडा के मेनोनाईट चर्च को सजाया गया है. आरसी चर्च में गुरूवार की सुबह आठ बजे से अनुष्ठान शुरू होगा. जबकि यूनियन चर्च में सुबह 9 बजे व सीएनआई चर्च में 8 बजे से प्रार्थना व अनुष्ठान शुरू होगा.