कड़ाके की ठंड, आज से पांच तक सभी स्कूल बंदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआसमान साफ रहने के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. शीत लहर का प्रभाव बढ़ने से तापमान में गिरावट आयी है. कुहासा के कारण धूप भी काफी नर्म महसूस की जा रही है. पिछले दो-तीन दिनों के दौरान तापमान 09.0 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जिसमें अभी और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-48 घंटे के दौरान शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे ठंड के साथ कनकनी भी अधिक महसूस की जा सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गयी, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 09.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी शीतलहर व कहासे के साथ अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है.सभी कोटि के स्कूलों में आज से छुट्टीकड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक सभी कोटि के स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रखने का आदेश दिया है. इनमें प्राइवेट, राजकीयकृत, राजकीय, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक समेत सभी कोटि के स्कूल शामिल हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर सभी स्कूलों को संबंधित पत्र निर्गत कर दिया गया है.
Advertisement
चाईबासा में लें आवश्यक
कड़ाके की ठंड, आज से पांच तक सभी स्कूल बंदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआसमान साफ रहने के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. शीत लहर का प्रभाव बढ़ने से तापमान में गिरावट आयी है. कुहासा के कारण धूप भी काफी नर्म महसूस की जा रही है. पिछले दो-तीन दिनों के दौरान तापमान 09.0 डिग्री के आसपास दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement