23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग— भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ व घुसपैठियों में मुठभेड़

लीड़. हेडिंग— डोमचांच का जवान शहीद फोटो – 24 कोडपी 11शहीद जवान राजेश यादव की फाइल फोटोफोटो – 24 कोडपी 13शहीद राजेश का शव पैतृक गांव मसमोहना पहुंचा तो परिजन दहाड़े मार कर रो पड़ेबीएसएफ में तैनात था मसमोहना का जवान भारत-बांग्लादेश की बारनबेरिया सीमा पर तैनात था प्रतिनिधिमरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना निवासी […]

लीड़. हेडिंग— डोमचांच का जवान शहीद फोटो – 24 कोडपी 11शहीद जवान राजेश यादव की फाइल फोटोफोटो – 24 कोडपी 13शहीद राजेश का शव पैतृक गांव मसमोहना पहुंचा तो परिजन दहाड़े मार कर रो पड़ेबीएसएफ में तैनात था मसमोहना का जवान भारत-बांग्लादेश की बारनबेरिया सीमा पर तैनात था प्रतिनिधिमरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना निवासी बीएसएफ जवान 24 वर्षीय राजेश यादव (पिता महादेव यादव) भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये. बीते दिन पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर शहर से सटे भारत-बांग्लादेश की बारनबेरिया सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान हुई मुठभेड़ में राजेश शहीद हुए. शहीद राजेश का शव बुधवार को बीएसएफ के मेजर व अन्य जवान लेकर पहले मेरू कैंप व बाद में पैतृक गांव मसमोहना पहुंचे, तो परिजन दहाड़े मार कर रो पड़े. इस घटना से पूरा इलाका गमगीन हो गया. शहीद राजेश को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग उमड़े. नवनिर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव, पूर्व मंत्री सह राजद नेता अन्नपूर्णा देवी, जिप सदस्य रामधन यादव, एएसपी नौशाद आलम सहित कई अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद राजेश बीएसएफ के 173वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. दो वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी. वे गत 10 दिसंबर को ही छुट्टी बीता कर अपने घर से ड्यूटी पर गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें