20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम सभा में बनायी गयी योजनाओं की सूची

पीरपैंती. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर ग्रामीणों से विकास के लिये आवेदन संग्रहित किये गये. हरदेवचक पंचायत के पचरूखी बुनियादी स्कूल प्रांगण में मुखिया नरेश मंडल, पंचायत सचिव विरेंद्र पाण्डेय, पंस सेवक सीताराम सिंह, उप मुखिया चंदन तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत सचिव दीनबंधु प्रसाद सिन्हा, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने, […]

पीरपैंती. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर ग्रामीणों से विकास के लिये आवेदन संग्रहित किये गये. हरदेवचक पंचायत के पचरूखी बुनियादी स्कूल प्रांगण में मुखिया नरेश मंडल, पंचायत सचिव विरेंद्र पाण्डेय, पंस सेवक सीताराम सिंह, उप मुखिया चंदन तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत सचिव दीनबंधु प्रसाद सिन्हा, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने, हरिणकोल पंचायत में मुखिया आशा देवी, पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार मंडल ने योजनाओं के चयन में भूमिका निभायी. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह व जेई रामजन्म राय घूम-घूम कर पंचायतों में ग्राम सभा का जायजा लिया. कोलडंप में लगी आग बुझायीपीरपैंती. पीरपैंती कोलडंप में पिछले दो दिनों से लगी आग बुधवार को और भड़क गयी. इससे डिपो पर कार्यरत सीआइसी व बीएलए के कर्मियों में हड़कंप मच गया. कर्मियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से कोलडंप के बगल में धुआं दिखाई दे रहा था. मंगलवार को पंपिंग सेट चला कर आग बुझायी गयी थी. लेकिन, बुधवार को पुन: आग भड़क गयी. प्रशांत कुमार, मो मिन्हाज, उमेश कुमार आदि ने एनटीपीसी से फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगवाई, जिसने काफी मशक्कत से आग बुझायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें