17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त ओलिंपिक यूनिफाइड स्पोटर्स 28 को

24आर-डी-जानकारी देते भविष्य किरण व रोटरी दामोदर वैली के पदाधिकारी.रामगढ़. भविष्य किरण व रोटरी क्लब दामोदर वैली के संयुक्त तत्वावधान में छावनी फुटबॉल मैदान में 28 दिसंबर को विशेष ओलिंपिक यूनिफाइड स्पोटर्स का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी संस्था के संरक्षक दीपक राज मंगलम ने होटल लॉ मेरिटाल में पत्रकारों को दी. बताया कि कार्यक्रम […]

24आर-डी-जानकारी देते भविष्य किरण व रोटरी दामोदर वैली के पदाधिकारी.रामगढ़. भविष्य किरण व रोटरी क्लब दामोदर वैली के संयुक्त तत्वावधान में छावनी फुटबॉल मैदान में 28 दिसंबर को विशेष ओलिंपिक यूनिफाइड स्पोटर्स का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी संस्था के संरक्षक दीपक राज मंगलम ने होटल लॉ मेरिटाल में पत्रकारों को दी. बताया कि कार्यक्रम के अतिथि उपायुक्त अबू इमरान, एसपी डॉ एम तमिल वाणन, सीइओ बीके भाटिया होंगे. प्रतियोगिता में 12 से 18 वर्ष के नि:शक्त बच्चे प्रतिभागी बन सकते हैं. प्रतिभागी सुबह आठ बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कार्यक्रम की निदेशक पूनम सिंह ने बताया कि 50 व 100 मीटर दौड़ व गोला फेंक प्रतियोगिता होगी. आयोजन को सफल बनाने को लेकर भविष्य किरण संस्था व रोटरी क्लब दामोदर वैली के सदस्य सक्रिय हैं. मौके पर संस्था के संस्थापक संजीव कुमार झा, अध्यक्ष आदित्य साहू, सचिव माला झा, क्लब के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव रूपेश गुप्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें