13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक में हिस्सा लेने देवघर से जत्था रवाना

फोटो संजीव के फोल्डर में -27-28 दिसंबर यूपी के सीतापुर जनपद में होगी बैठक-पहले दिन विन्ध्यांचल में होगा ठहरावसंवाददाता, देवघरअखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के तत्वावधान में 27 दिसंबर से यूपी के मिश्रित तीर्थ जनपद सीतापुर में दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लेने वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई मिश्र के नेतृत्व में देवघर से […]

फोटो संजीव के फोल्डर में -27-28 दिसंबर यूपी के सीतापुर जनपद में होगी बैठक-पहले दिन विन्ध्यांचल में होगा ठहरावसंवाददाता, देवघरअखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के तत्वावधान में 27 दिसंबर से यूपी के मिश्रित तीर्थ जनपद सीतापुर में दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लेने वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई मिश्र के नेतृत्व में देवघर से आठ सदस्यों का जत्था रवाना हुआ. सभी लोग बुधवार को निजी गाड़ी से निकले. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर विदा किया. इस संबंध में आजीवन सदस्य पन्ना लाल मिश्र ने बताया कि विंध्यांचल में पहले दिन रुकने का कार्यक्रम है. मां की पूजा-अर्चना कर बनारस होते हुए मिश्रित पहुंचेंगे. बैठक में तीर्थपुरोहित, तीर्थ स्थल व तीर्थ नदियों पर विचार-विमर्श व निर्णय लिया जायेगा. इसमें आठ मुख्य मुद्दा है. अन्य विषयों को अध्यक्ष की अनुमति से उठाया जायेगा. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य राजेश मिश्र, नागेश बलियासे, आजीवन सदस्य गोपाल पंडित, अनूप चरण मिश्र, झलकू मिश्र, झारखंडी मठपति आदि शामिल हैं.इन बिंदुओं पर होगी चर्चा व निर्णय1. विगत बैठक की संपुष्टि2. तीर्थाटन मंत्रालय व तीर्थ विकास प्राधिकरण3. संगठन को सुदृढ़4. तीथार्ें की विकास योजनाओं की समितियों व ट्रस्टों को तीर्थपुरोहितों को सहभागिता5. गंगा-यमुना आदि सभी पवित्र नदियों व विभिन्न तीर्थों पर व्याप्त प्रदूषण को दूर करने की विचार6. तीर्थपुरोहितों के हितों पर विचार7. समस्त तीर्थों को जोड़नेवाली ट्रेनों एवं बसों के चलाने की मांग8. विभिन्न तीर्थों की समस्याओं पर विचार9. अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के युवा संगठन के गठन पर विचार10. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें