जलडेगा: कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के झारखंड पार्टी के एनोस एक्का के जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं ने बांसजोर में विजय जुलूस निकाला.
साथ ही जम कर जीत की खुशी मनायी. एक-दूसरे को मिठाई खिला कर एवं पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार किया. जुलूस में विधायक प्रतिनिधि सुजीत कुमार नाथ, निकोलस कोंगाड़ी, फगुवा साहू आदि शामिल थे.