20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक छोड़ प्रेस कांफ्रेंस में जाने पर तकरार

वरीय संवाददाता, भागलपुरभाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को स्थानीय मर्यादा भवन में संगठन मंत्री शिव नारायण की क्लास चल ही रही थी. अचानक कुछ कार्यकर्ता वहां से उठ कर बाहर आ गये. इस बीच संजीव चौरसिया के साथ जिलाध्यक्ष नभय चौधरी व अन्य कार्यकर्ता प्रेस कांफ्रेंस करने मंच से नीचे उतर गये. इसी […]

वरीय संवाददाता, भागलपुरभाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को स्थानीय मर्यादा भवन में संगठन मंत्री शिव नारायण की क्लास चल ही रही थी. अचानक कुछ कार्यकर्ता वहां से उठ कर बाहर आ गये. इस बीच संजीव चौरसिया के साथ जिलाध्यक्ष नभय चौधरी व अन्य कार्यकर्ता प्रेस कांफ्रेंस करने मंच से नीचे उतर गये. इसी बात को लेकर बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा नेता दीपक सिंह ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मीटिंग के बीच से उठ कर जाना ठीक नहीं है, कार्यकर्ताओं को संगठन मंत्री की बात सुननी चाहिए. जब बात बढ़ने लगी तो संगठन मंत्री ने दीपक सिंह को बुलाया और कहा कि जो बात कहना हो वह हमसे कहें. उन्होंने अलग ले जा कर दीपक सिंह को समझाया तब वे शांत हुए. वहीं जिला उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी भी इसी बात को लेकर नाराज थे. इसके अलावा कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष को बैठक से बाहर आ कर प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होना चाहिए था. बैठक की समाप्ति के बाद यह करना चाहिए. इस मामले पर जिलाध्यक्ष का कहना है कि कोई दिक्कत नहीं है. बैठक में यह सब कभी-कभी होता है. वहीं दीपक सिंह ने कहा कि अपनी बात कहने का अधिकार सबको है. हमने तो बस वही कहा है, इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. संगठन मंत्री ने कहा कि चार घंटे से लगातार मीटिंग चल रही थी और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से कुछ लोग पानी पीने बाहर निकले थे. इसमें किसी तरह की कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें