-कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने सरकारी व निजी स्कूल को दिया निर्देशप्रतिनिधि, कटिहारशीत लहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक से पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान की कक्षाओं को 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2015 तक स्थगित कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. डीइओ श्री सिंह ने बताया कि पहली से पांचवी कक्षा का वर्ग संचालन स्थगित किया गया. लेकिन घोषित कार्यक्रम के अनुसार पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक वितरण किया जायेगा. इस अवधि में सभी शिक्षक अपने कर्तव्य पर बने रहेंगे. डीइओ ने कहा कि विभाग की ओर से आशय का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया है. इधर जन संघर्ष मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रो राजेंद्र नाथ मंडल ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए डीएम से विद्यालय बंद करने का अनुरोध किये हैं. डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का वर्ग संचालन स्थगित रखने का आदेश दिया है. उन्होंने डीएम के प्रति आभार जताया है तथा आठवीं कक्षा तक वर्ग संचालन स्थगित रखने का अनुरोध किया है.
पांच जनवरी तक बंद रहेंगे पांचवी तक के स्कूल
-कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने सरकारी व निजी स्कूल को दिया निर्देशप्रतिनिधि, कटिहारशीत लहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक से पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान की कक्षाओं को 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2015 तक स्थगित कर दिया है. जिला शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement