17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6:::: यीशु ने मानवों को प्रेम व शांति का संदेश दिया : पास्टर विजय

बालविकास केंद्र नवाटोली में क्रिसमस गैदरिंग.बच्चों के बीच पोशाक, कंबल व मिठाई का वितरण. 24 गुम 1 में कार्यक्रम पेश करते बच्चेप्रतिनिधि, गुमलाहॉली फेथ ट्राइबल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्था द्वारा संचालित बाल विकास केंद्र नवाटोली में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग हुआ. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रेवरन एमएम पांडा ने बच्चों के बीच पोशाक, […]

बालविकास केंद्र नवाटोली में क्रिसमस गैदरिंग.बच्चों के बीच पोशाक, कंबल व मिठाई का वितरण. 24 गुम 1 में कार्यक्रम पेश करते बच्चेप्रतिनिधि, गुमलाहॉली फेथ ट्राइबल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्था द्वारा संचालित बाल विकास केंद्र नवाटोली में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग हुआ. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रेवरन एमएम पांडा ने बच्चों के बीच पोशाक, कंबल व मिठाई का वितरण किये. वहीं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि पास्टर विजय कुमार नायक ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यीशु मसीह शांति का राजकुमार के रूप में धरती पर जन्म लिये. अपना पूरा जीवन उन्होंने मानव कल्याण में लगा दिये और लोगों को शांति व प्रेम का संदेश दिये. यीशु मसीह का जीवन हम सबों के लिए अनुकरणीय है. अभी चहूंओर क्रिसमस पर्व की खुशी है. लोग उत्साह और उमंग के साथ पर्व मनाने में जूटे हुए हैं. लेकिन यह पर्व सिर्फ खुशी मनाने का नहीं है, बल्कि दीन दु:खियों का मदद करने और खुश रखने का भी पर्व है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट प्रबंधक भगीत बेसरा, नरेंद्र साहू, रेणू डेमता, बेला टोप्पो, असरीता कच्छप, चंद्रनाथ उरांव, सुनील बाखला, किरण केरकेट्टा, सुनीता कुजूर, सीबा केरकेट्टा, पुपेन लकड़ा, रंथु उरांव, देबोरा हेम्ब्रम आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें