0 आधा दर्जन कर्मी घायल 0 सैलून ड्राइवर पर प्राथमिकीफोटो – 23 कोडपी 2 से 5 घायल लोगफोटो – 23 कोडपी 19कोडरमा स्टेशन से रवाना होती ट्रॉलीसंवाददाता, धनबादनयी रेल लाइन कोडरमा-हजारीबाग के बीच चंदवारा प्रखंड के जामू खाड़ी के निकट मंगलवार को नवादा रेलवे स्टेशन से पहुंची ट्रॉली को डीआरएम के सैलून ने टक्कर मार दी. इससे ट्रॉली सवार दानापुर निवासी कौशल किशोर पांडेय (रेलकर्मी) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नवादा रेलवे स्टेशन से सात ट्रॉली हजारीबाग रेलवे लाइन का निरीक्षण करने निकली. इसके पीछे-पीछे डीआरएम बीबी सिंह का सैलून भी चल रहा था. जामूखाड़ी के निकट बगैर सिग्नल दिये चल रहे सैलून ने उक्त ट्रॉली को टक्कर मार दी, मंगलवार को कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन पर फाइनल सीआरएफ होना था. पर उक्त हादसे के कारण ऐसा नहीं हो पाया. फिलहाल घटना को लेकर चंदवारा थाना में रेलवे के ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है. हादसे में ट्रॉली में बैठे सीताराम प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, अजय महतो, धनंजय ठाकुर, छठु पासवान आदि घायल हो गये. इनका इलाज शहर के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. डीआरएम के सैलून में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एलएम झा, मुख्य अभियंता (निर्माण) भी.पी. सिंह, एके गुप्ता, सीनियर डीसीएम दयानंद, परिचालन प्रबंधक वेद प्रकाश, आरपीएफ कमाडेंट एएन झा, कार्यपालक अभियंता (निर्माण) एएन सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीआरएम के सेलून ने ट्रॉली को ठोंका, एक की मौत
0 आधा दर्जन कर्मी घायल 0 सैलून ड्राइवर पर प्राथमिकीफोटो – 23 कोडपी 2 से 5 घायल लोगफोटो – 23 कोडपी 19कोडरमा स्टेशन से रवाना होती ट्रॉलीसंवाददाता, धनबादनयी रेल लाइन कोडरमा-हजारीबाग के बीच चंदवारा प्रखंड के जामू खाड़ी के निकट मंगलवार को नवादा रेलवे स्टेशन से पहुंची ट्रॉली को डीआरएम के सैलून ने टक्कर मार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement