18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या!

आजमनगर: सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोघरिया गांव निवासी बीरबल सिंह की पत्नी मेदू देवी (26) का शव संदेहास्पद स्थिति में सालमारी पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत के सोलकंदा निवासी अकालू सिंह की पुत्री मेदू देवी की लगभग […]

आजमनगर: सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोघरिया गांव निवासी बीरबल सिंह की पत्नी मेदू देवी (26) का शव संदेहास्पद स्थिति में सालमारी पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत के सोलकंदा निवासी अकालू सिंह की पुत्री मेदू देवी की लगभग तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी.

पुलिस द्वारा जिस वक्त शव बरामद किया गया, उस वक्त परिजन घर से फरार हो चुके थे. ग्रामीणों ने बताया कि मेदू का पति बीरबल सिंह चेन्नई में मजदूरी करता है. ग्रामीणों ने बताया घटना से एक दिन पूर्व परिजन मेदू से मिल कर गये थे. हालांकि, मेदू की माता ने मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल कटिहार भेजा. घटना के बाद घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मेदू के पिता अकालु सिंह ने सालमारी पुलिस को दिये गये आवेदन में दहेज की मांगों को लेकर ससुराल वालों द्वारा हत्या किये जाने की बात कही गयी है. सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खां ने बताया कि मेदू के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर आजमनगर थाना कांड संख्या 296/14 धारा 304बी एवं 120बी भादवि दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान उनके साथ ओपी अध्यक्ष मोहसीन खां, एसआइ बाल मुकुंद शर्मा व सशस्त्र बल मौजूद थे. मुआयना के बाद एसडीपीओ चंद्रीका प्रसाद ने कहा कि मेदू देवी की हत्या हुई है या आत्महत्या अथवा हत्या बाद आत्महत्या की साजिश है. उक्त आशय की जानकारी एवं पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. समाचार प्रेषण तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें