Advertisement
बेहोश मरीज के साथ सेल्फी लेना महंगा पड़ा डॉक्टरों को
शंघाई: सेल्फी लेने का पागलपन इतना बढ़ गया है कि लोग स्थान और समय की परवाह किया बिना धड़ल्ले से सेल्फी लेकर अपने दोस्तों को दिखाने की होड़ में लगे हैं. ऐसी ही एक खबर चीन की है जहां सेल्फी का शैाक वहां के डॉक्टरों को ऐसा हुआ कि उन्होंने परिस्थिति की फिक्र किये बिना […]
शंघाई: सेल्फी लेने का पागलपन इतना बढ़ गया है कि लोग स्थान और समय की परवाह किया बिना धड़ल्ले से सेल्फी लेकर अपने दोस्तों को दिखाने की होड़ में लगे हैं. ऐसी ही एक खबर चीन की है जहां सेल्फी का शैाक वहां के डॉक्टरों को ऐसा हुआ कि उन्होंने परिस्थिति की फिक्र किये बिना सेल्फी ले ली. जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है.
दरअसल चीन के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान ही कुछ लोगों ने बेहोश मरीज के साथ सेल्फी ली. इस सेल्फी को चीन के शियान शहर में स्थित एक अस्पताल में करीब एक दर्जन मेडिकलकर्मियों ने मरीज की बेहोशी की अवस्था में ली. इस सेल्फी पर प्रशासन की नजर पड़ने पड़ उनलोगों में से तीन डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं बाकि लोगों को प्रशासन की ओर से कड़ी चेतावनी दी गयी है.
एक स्थानीय अखबार के मुताबिक,एक महिला ने इस सेल्फी को चीन की प्रचलित मोबाइल एप्प ‘वीचैट’के माध्यम से शेयर कर दिया. इस फोटो को काफ लोगों ने शेयर किया जबकि बहुत सारे लोगों ने इस तरह के फोटो की कड़ी निंदा भी की. लोगों ने इसे मेडिकल प्रोफेशन का अपमान बताया और इसका विरोध किया. इस फोटो में ऑपरेशन थियेटर के अंदर बेहोश पड़े मरीज के आगे डॉक्टर और नर्स दिख रहे हैं. उसमें से तीन डॉक्टर सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को टांके लगाते दिख रहे हैं, जबकि बाकि के डॉक्टर पीछे खड़े होकर विक्टरी का शाइन दिखा रहे हैं.
जांच की कार्यवाही में पता चला है कि तस्वीर शियान के फेंगचेंग अस्पताल के पुराने ऑपरेशन थियेटर में 15 अगस्त को ही ली गयी थी. डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन के बाद थियेटर में आखिरी ऑपरेशन के तौर पर यह सेल्फी लिया था. अब चीनी ब्यूरो ने अस्पताल के निदेशक के खिलाफ ऐसी अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया है. अस्पताल प्रशासन ने इस कृत्य पर माफी मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement