17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्डू को रिमांड पर लेगी गिरिडीह की पुलिस

गया: गया पुलिस के हत्थे चढ़े कोडरमा जिले के तिलैया थाने के माइको नेट-गोमो के गुड्डूू मियां उर्फ मोहम्मद इसराफिल व गया जिले के मोहनपुर थाने के डंगरा के मोहम्मद जावेद को बोधगया थाने की पुलिस ने सोमवार को गया कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया. दोनों को पुलिस ने सुरेंद्र यादव उर्फ […]

गया: गया पुलिस के हत्थे चढ़े कोडरमा जिले के तिलैया थाने के माइको नेट-गोमो के गुड्डूू मियां उर्फ मोहम्मद इसराफिल व गया जिले के मोहनपुर थाने के डंगरा के मोहम्मद जावेद को बोधगया थाने की पुलिस ने सोमवार को गया कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया. दोनों को पुलिस ने सुरेंद्र यादव उर्फ भगत की हत्या के मामले में जेल भेजा गया है.

उधर, गिरिडीह थाने की पुलिस गुड्डूू मियां को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. गिरिडीह थाने की पुलिस ने मंगलवार को गया पुलिस से संपर्क किया और उसकी गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी ली.

बोधगया इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद ने बताया कि सुरेंद्र यादव उर्फ भगत गया जिले के सोभ (डोभी) का रहनेवाला था. चर्चा है कि उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग के कारण ही पांच अगस्त, 2014 को सुरेंद्र की हत्या कर दी गयी. इस मामले में गया जिले के मुफस्सिल थाने के भदेजी के रहनेवाले फंटुस व ठकनी नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पूछताछ में फंटुस व ठकनी ने सुरेंद्र की हत्या मामले में गुड्डू मियां व मोहम्मद जावेद के शामिल होने की बात कही थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 2012 में गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में कैदी वाहन पर नक्सली हमला हुआ था.

इस हमले में गुड्डूू मियां फरार हो गया था. इस मामले में मुफस्सिल थाने में गुड्डूू मियां के विरुद्ध धारा 302, 307, 353, 337, 338 व विस्फोटक अधिनियम व उग्रवादी धारा के तहत कांड संख्या-290/12 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके अलावा गुड्डूू मियां पर कई मामले दर्ज हैं. इन्हीं मामलों में गिरिडीह थाने की पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए गया पुलिस से संपर्क किया है.

गुड्डू मियां का आपराधिक इतिहास

एसएसपी ने बताया कि गुड्डू मियां के विरुद्ध निमियाघाट (गिरिडीह) में कांड संख्या-82/14, बगोदर थाने में कांड संख्या-231/12 व 248/12, कोडरमा (तिलैया) थाने में कांड संख्या-330/09 व 148/14 और गया जिले के सिविल लाइंस थाने में 152/12 व कोतवाली थाने में कांड संख्या 266/05 के अलावा दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें