धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार एवं एसपी हेमंत टोप्पो ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले की जनता को बधाई देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम से आचार संहिता खत्म हो गयी है. डीसी ने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी चौक – चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. कंबल वितरण के काम में भी तेजी लायी जायेगी.
इसके अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कल से जो भी काम आचार संहिता के कारण बंद थे , वे चालू हो जायेंगे.
विजय जुलूस में पर्याप्त पुलिस बल रहेंगे : एसपी
एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हुए. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. अब जो प्रत्याशी जीते हैं उनके विजय जुलूस पर पुलिस नजर रखेगी ताकि कहीं कोई झड़प आदि न हो. इसके लिए सभी थाना को सतर्क कर दिया गया है.