21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में 4198 शिक्षकों की होगी बहाली

मुजफ्फरपुर: प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में जिले में पंचायत शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से रिक्तियां तैयार कर ली गयी है. पंचायत में कुल 4198 शिक्षकों की बहाली होगी. तैयार रिक्तियों के तहत वर्ग-1 से 5 में सामान्य में कुल 29 सौ 51 व उर्दू में 12 सौ 47 शिक्षकों की बहाली […]

मुजफ्फरपुर: प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में जिले में पंचायत शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से रिक्तियां तैयार कर ली गयी है. पंचायत में कुल 4198 शिक्षकों की बहाली होगी. तैयार रिक्तियों के तहत वर्ग-1 से 5 में सामान्य में कुल 29 सौ 51 व उर्दू में 12 सौ 47 शिक्षकों की बहाली होगी.

मंगलवार को देर रात तक स्थापना विभाग के कर्मचारी पंचायत में होने वाली बहाली को लेकर रोस्टर तैयार करने में लगे थे. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा नें बताया कि पंचायत स्तर पर होने वाली बहाली के लिए रिक्तियों का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि तैयार रिक्तियों में आंशिक संशोधन हो सकता है.

दूसरे दिन आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

मुजफ्फरपुर. जिले में सोमवार से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. दूसरे दिन बीबी कॉलेजिएट सेंटर पर विभिन्न विषयों में करीब आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया. कंपकंपाती ठंड व फॉर्म नहीं मिलने के कारण मंगलवार को काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से शाम तक इक्का-दुक्का अभ्यर्थी काउंटर पर नजर आये. जिला परिषद के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन के लिए बीबी कॉलेजिएट केंद्र बनाया गया है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा बीबी कॉलेजिएट सेंटर का जायजा ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें