13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपी सिंह के समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस

रांची: सीपी सिंह की पांचवीं बार जीत की खुशी का गवाह मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक भी बना. रात 8.30 बजे सीपी सिंह का विजयी जुलूस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा, जहां उनका स्वागत किया गया. इसके पूर्व शहर के मुख्य चौक पर विजय जुलूस की तैयारी की गयी थी. दो सौ किलो लड्डू व पटाखे […]

रांची: सीपी सिंह की पांचवीं बार जीत की खुशी का गवाह मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक भी बना. रात 8.30 बजे सीपी सिंह का विजयी जुलूस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा, जहां उनका स्वागत किया गया. इसके पूर्व शहर के मुख्य चौक पर विजय जुलूस की तैयारी की गयी थी. दो सौ किलो लड्डू व पटाखे यहां लाये गये थे.

जीत के जश्न में शाम 4.50 बजे से ही यहां आतिशबाजी शुरू हो गयी थी. बैंड बाजे की धुन पर कार्यकर्ता नृत्य कर रहे थे. मेन रोड में आतिशबाजी हो रही थी. अबीर और गुलाल उड़ रहे थे. यह क्रम घंटों चलता रहा.

आतिशबाजी से कई लोगों के कपड़े भी जले, लेकिन जीत की खुशी में ये बातें पीछे छूट जा रही थी. हालांकि आतिशबाजी के कारण कई बच्चे अलबर्ट एक्का की मूर्ति के नीचे छिपने के लिए भाग रहे थे. एक मालवाहक जीप पर शाम 4.30 बजे पटाखा लेकर भाजपा नेता अजय मारू पहुंचे थे. अलबर्ट एक्का चौक के चारों तरफ एक रथ घूम रहा था, जिसके आगे एलक्ष्डी डिस्पले से बना कमल जगमगा रहा था. रथ पर भाजपा के साथ आजसू का भी झंडा लहरा रहा था. पूरे मेन रोड में दीवाली मनायी जा रही थी.

कई स्थानों पर सीपी सिंह का हुआ स्वागत

सीपी सिंह दिन तीन बजे पंडरा बाजार समिति से जुलूस के साथ निकले थे. विजय जुलूस पंडरा, रातू रोड, कृष्णानगर कॉलोनी, न्यू मार्केट, महावीर चौक, अपर बाजार होते हुए मेन रोड पहुंचा. हर जगह उनका स्वागत हुआ. सीपी सिंह पांचवीं बार विजयी बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं जनता की जीत है. विजय जुलूस में गामा सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, भीम प्रभाकर, शास्वत दुबे, प्रदेश चुनाव मीडिया प्रबंधक कवजीत सिंह संटी, वरुण बिरमानी,संजय जायसवाल सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था

विजय जुलूस के दौरान मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक पर सैकड़ों लोगों के जमा हो जाने के कारण रोड जाम हो गया था. कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह व ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार जाम को संभालने में लगे थे. शहीद चौक की ओर से सजर्ना चौक की ओर जाने वाले वाहनों को एचबी रोड की ओर डायवर्ट किया गया था. इस कारण मिशन चौक कुछ देर के लिए जाम हो गया.

सीपी सिंह के आवास पर रहा जश्न का माहौल

रांची विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सीपी के आवास पर दिन पर जश्न का माहौल रहा. शुरुआत से ही सीपी सिंह बढ़त बनाये हुए थे. आवास पर बैठे कार्यकर्ताओं को जैसे ही सीपी सिंह के जीत की खबर मिली. कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई दी. आवास पर बैठे कई कार्यकर्ता सीपी सिंह से मिल कर उन्हें जीत की बधाई देने पंडरा स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. सीपी सिंह के आवास पर दिन भर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आना-जान लगा रहा. कचहरी चौक पर कार्यकर्ता उनके जीत की खुशी में जश्न मानते रहे. कचहरी चौक पर श्री सिंह की जीत की खुशी में गाने बज रहे थे. सीपी सिंह के आवास पर कई कार्यकर्ता पल-पल की खबर जानने के लिए टीवी से चिपके रहे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीपी सिंह की जीत रांची विधानसभा के सभी लोगों की जीत है.

मेन रोड से गुजरा जीतूचरण राम और रामकुमार पाहन का विजय जुलूस शाम लगभग चार बजे कांके के भाजपा विधायक डॉ जीतू चरण राम का विजय जुलूस मेन रोड से गुजरा. रात में बूटी से होते हुए डॉ जीतूचरण राम बरियातू स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे. वहां उनका स्वागत किया गया. स्वागत करनेवालों में सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर, प्रकाश सिन्हा सहित कई लोग शामिल थे. उसके बाद खिजरी के भाजपा विधायक राम कुमार पाहन का विजय जुलूस मेन रोड पहुंचा. रामकुमार पाहन ने अलबर्ट एक्का के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

नवीन के सैकड़ों समर्थक जुटे, ट्रैफिक जाम

हटिया विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम के नवीन जायसवाल के जीतने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. जेवीएम के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और गीतों पर डांस किया. नवीन ने भी अपने समर्थकों को बधाई दी. इससे पहले दिन के 2:30 बजे सड़क पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर जमे थे. रुझानों से भाजपा कार्यकर्ता खास उत्साहित थे. वहीं दूसरी ओर ताशा पार्टी की धुन पर भांगड़ा चल रहा था. मजेदार स्थिति तब हुई जब सड़क के दूसरी ओर झाविमो प्रत्याशी नवीन जायसवाल के समर्थन में नाचते-गाते वहां पहुंचे. इस दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों की कोशिश करने पर यातायात शुरू हो सका. थोड़ी देर बाद स्कूली बसें कार्यालय के सामने से गुजरती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें