संवाददाता, पटना पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन(इंटक) की आज से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. हड़ताल को पांच दिनों तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि नगर विकास विभाग निगम को निजीकरण के रास्ते पर ले जाना चाहती है. विभाग की नीयत ठीक नहीं है. नगर आयुक्त ने यूनियन के साथ मंगलवार को एक वार्ता में अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित करने की बात कही है. ऐसे में हमने हड़ताल पांच दिनों तक स्थगित की है लेकिन सरकार के विरुद्ध हमारा आक्रोश जारी रहेगा, 24 दिसंबर को निगम कर्मी मुख्यमंत्री आवास के समक्ष झाड़ू और बेलचा के साथ प्रदर्शन करेंगे. पांच दिनों बाद कमिश्नर के वादों की फिर से समीक्षा की जायेगी और यदि यूनियन संतुष्ट होगा तो हड़ताल खत्म भी की जा सकती है. यूनियन ने किया प्रदर्शन इधर यूनियन के कर्मचारियों ने सरकार की निगम संबंधित नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था सरकार कर्मचारियों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. हमें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, उसके लिए काम नहीं करके अनावश्यक के काम जैसे निगम भंग करने जैसे कार्यों में लगी हुई है. हम इसका विरोध करते हैं. मौके पर अध्यक्ष महामंत्री के अलावे अर्जुन प्रसाद, नवी पासवान, इरफान आरिफ, अजय कुमार, राजमोहर सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नगर निगम स्टाफ यूनियन की हड़ताल स्थगित
संवाददाता, पटना पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन(इंटक) की आज से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. हड़ताल को पांच दिनों तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि नगर विकास विभाग निगम को निजीकरण के रास्ते पर ले जाना चाहती है. विभाग की नीयत ठीक नहीं है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement